हाइकु कवयित्री
डॉ. तारा चौधरी
हाइकु
1)
वर्षागमन
कृष्ण मेघ समाया
राधा नयन ।
2)
पावस पानी
प्रतिक्षा हैं कितनी
धरा नयनी ।
3)
बरखा बूंद
बिखरी धरा पर
सौंधी सुगंध ।
4)
काले बादल
गा रहे हैं तराना
धरा गज़ल ।
5)
आंधी तुफान
बिजली की चमक
भय कारक ।
6)
वर्षा में गिरे
टप टप ये ओले
जैसे नक्षत्र ।
7)
तेज बारिश
चिंताग्रस्त किसान
फसल हानि ।
8)
कागजी नाव
बचपन की वर्षा
कहाँ वो गाँव ?
9)
ऋतु सावन
त्यौहार आगमन
हर्षित जन ।
10)
सावन संग
हरियाली ले आयी
मेहंदी रंग ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें