हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019

हाइकु कवयित्री डाॅ. सुरंगमा यादव जी के हाइकु

हाइकु कवयित्री 

डाॅ. सुरंगमा यादव 


हाइकु 
~•~

वर्षा में हवा
चली बदहवास 
गीला लिबास ।

•••

सूर्य से मिली
कई दिनों के बाद 
धरती खिली ।

•••

हो रही साँझ 
पथिक भी जल्दी में 
सूर्य के संग ।

•••

आ गयी डोली
बरखा अभी तक 
करे ठिठोली ।

~ ••• ~

□ सुरंगमा यादव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH