हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

रविवार, 15 मार्च 2020

हाइकुकार बाबू लाल शर्मा "बौहरा" जी के हाइकु

हाइकुकार 

बाबूलाल शर्मा "बौहरा"


हाइकु - शतक
°°°°°°°°°°°°°
१.
खेत में डेरा
हाथ में मोटी रोटी 
दूध की डोली ।

२.
तेल बिनौरी
सिर पर छबड़ी 
गीत गुंजन ।

३.
होली के रंग
चौपाल पर ताश
चंग पे भंग ।

४.
नीम का पेड़
वानर अठखेली
दंत निंबोली ।

५.
सम्राट यंत्र
धूप घड़ी देखता
विद्यार्थी दल ।

६.
संग्रहालय
कांँच बाँक्स में 'ममी'
उत्सुक छात्रा ।

७.
गुलाब बाग
पैंथर पिंजरे में
कूदे वानर ।

८.
मोती मंगरी
तोप पे लेते सेल्फी 
सैलानी बाला ।

९.
विजय स्तंभ
सैलानी लेते फोटो
पद्मिनी ताल ।

१०.
पुष्कर मेला
बैलगाड़ी में बैठे
विदेशी बाला ।

११.
आना सागर
कीकर छाँव बैठा
रेत पे मृग ।

१२.
सिंधु का तट
कछुए और अण्डे
मछली गंध ।

१३.
रामनवमी
श्रम में पसीजता
भीगा किसान ।

१४.
शीतलाष्टमी
पीपल पीले पात 
पूरी पक्वान्न ।

१५.
चैत्र की अमा
दूल्हे जैसी पोषाक 
सजी बालिका ।

१६.
गौरी पूजन
गौ के चारे में दूब
नचे बालिका ।

१७.
चैत्र अष्टमी
थाली में पुए खीर
पानी का झारा ।

१८.
रणथम्भौर
शिला पे अश्व खुर
बाघ विहार ।

१९.
आम्रमंजरी
बालकों की पंगत
झड़ी कैरियाँ ।

२०.
लौकी रायता
छप्पर पर बाँस 
प्याले में दही ।

२१.
रसमलाई
गौशाला में टंकियाँ
चीनी का डिब्बा ।

२२.
खीर जलेबी
रावण का पुतला
कन्या पूजन ।

२३.
बैंगन भुर्ता
दादी के हाथ मिर्च
सिल पे बट्टा ।

२४.
पुस्तकालय
ढाबे पर विद्यार्थी 
हाथ में चाय ।

२५.
आलू टिकिया
तवे पर पराँठा
भीड़ में बाला ।

२६.
ग्रीष्म की भोर
बाला के हाथ रोटी
दही की प्याली ।

२७.
सावन वर्षा
देश भक्ति संगीत
ध्वज सलामी ।

२८.
शीत लहर
शाला में छात्रा नृत्य
तिरंगा लहरे ।

२९.
बथुआ भाजी
दही भरा कटोरा 
सेंकते जीरा ।

३०.
मेथी के लड्डू
छाछ को बिलोती माँ
गोद मे शिशु ।

३१.
मक्का का खेत
छूँछे में पिरो पंख 
उछले बाला ।

३२.
सूर्य ग्रहण
छत पे काले चश्मे
शोधार्थी छात्र ।

३३.
शुक्ल यामिनी
माँ बेटी छत पर
रचे मेंहदी ।

३४.
आकाश गंगा
माता दिखाए ग्लोब 
महासागर ।

३५.
ग्राम्य सड़क
गठरी लिए वृद्धा 
गोद में शिशु ।

३६.
चिकित्सालय
कमरे में कंकाल 
खाँसती कुर्सी ।

३७.
श्मशान घाट
वर्षा में रोपे वृद्ध 
वट का पौधा ।

३८.
करवा चौथ
चक्र पे गीली मिट्टी 
हाथ में धागा ।

३९.
संध्या लालिमा
बगीचे में किशोर 
हाथ में पव्वा ।

४०.
अनाज मंडी 
गाये बैलगाड़ियाँ
भीगे अनाज ।

४१.
चैत्र की भोर
लोटे में दूर्वा फूल
कोमल हाथ ।

४२.
जन्म दिवस
शीश पटल पर
चल संदेश ।

४३.
चैत्र की भोर
कागले उड़ा रही
नवयौवना ।

४४.
चैत्र की दूज
स्त्री के हाथ में थाली
रोली चावल ।

४५.
आँख में आँसू
शहीद की प्रतिमा
हाथ में राखी ।

४६.
होलिका साँझ
जलती आग पर
फूलों का हार ।

४७.
अल्फ्रैड पार्क
मूछों पर ऐंठन
यज्ञोपवीत ।

४८.
महासागर
ग्लोब पर श्री लंका 
नीली सतह ।

४९.
छाछ राबड़ी
चुनरी पे जौं सूखे
छाछ करे माँ ।

५०.
नीम की छाल
शिशु के फुंसी पर
निमोली आम्र ।

५१.
आँक का दूध 
रूई से भरे डोडे
ऊँट का भोज ।

५२.
धतूरा बीज
शिव पिण्डी पे भोग
बाँधते पत्ते ।

५३.
मतीरा क्यारी
मेड पे बैठी वृद्धा 
बीज से गिरी ।

५४.
कार्तिक संध्या
खेत में दौड़े चूहे 
बाज झपट्टा ।

५५.
आश्विन भोर
नीलकण्ठ दर्शन
चारे के ढेर ।

५६.
खेत में डेरा
गले लटकी बाल्टी 
ऊँटनी दुग्ध ।

५७.
आश्विन भोर
खेत में बाल श्रम
मयूर पिच्छी ।

५८.
दीपयामिनी
बालिका लिए दीप
नई चूनर ।

५९.
अमरबेल
शरणार्थी शिविर
आटे के बोरे ।

६०.
चैत्र की भोर
शंखपुष्पी पंचांग
दूध में लस्सी ।

६१.
चैत्र यामिनी
वट में मधु बाल्टी 
हाथ में धुआँ ।

६२.
जैवन्ती लता
पत्ते पर सुपारी
सौंफ सुगंध ।

६३.
भोर का तारा
गृहिणी को देखती 
रंभाए गाय ।

६४.
मूँगफल्लियाँ
भट्टी पर कड़ाही 
फैले छिलके ।

६५.
बास्ता की गंध
बाँस के झुरमुट
खिले कलियाँ ।

६६.
कुहासा भोर
खेत में नीलगाय
भिड़े वाहन ।

६७.
रंग पंचमी
बाला के हाथ पैर
सजे मेंहदी ।

६८.
पहाड़ी गाँव
किसानों के समूह
लकड़बग्घा ।

६९.
ज्येष्ठ की भोर
बोनसाई में आम
शांत कूलर ।

७०.
शीशम छाँव
वृद्ध के कंधे शिशु
चौकी पे हाँडी ।

७१.
गोंद के लड्डू
चौके में माँ के साथ 
भाई बहिन ।

७२.
कुंभलगढ़
मास्क पहने खड़े
रिक्शा चालक ।

७३.
विद्युत तार
कबूतर पंक्तियाँ
उल्लू का स्वर ।

७४.
अक्षय तीज
हुआ घूमर नृत्य 
चाक पूजन ।

७५.
देवउठनी
दीपक पर थाली 
कजरी आँखें ।

७६.
गंगा दशमी
माँ बेटी को चूनर
कलंगी साफे ।

७७.
गेंहूँ का खेत
झोपड़ी में बालिका
रस्सी पटली ।

७८.
नकाब पोश
कोरोना रोग जाँच
सहमे लोग ।

७९.
नँगाड़ा ध्वनि
फाग मे ओलावृष्टि
आँखों में जल ।

८०.
फागुनी भोर
ओस में भीगी कली
मोर कोयल ।

८१.
फाग के रंग
बाला के हाथ थाली 
रोटी पे ओले ।

८२.
छान का घर
ओलों से वृद्धा बची
थाली की ओट ।

८३.
गाड़ी में घर
चूल्हे में वर्षा जल
घन का स्वर ।

८४.
साँभर झील
टोंटी पर मवेशी
नमक चूरा ।

८५.
चाँदनी रात
बबूल पे मोरनी
ताके तेंदुआ ।

८६.
जीवन बीमा
बाँस की झोंपड़ियाँ
वृद्धा की हँसी ।

८७.
मुख पे मास्क
गहनों के विक्रेता
आँखों में नीर ।

८८.
नारी दिवस
चूल्हा फूँकती बाला 
आँखों में डोरे ।

८९.
नारी दिवस
बस में भरी भीड़
नवीन वस्त्र ।

९०.
नारी दिवस
पुल का उद्घाटन
पिलाये नीर ।

९१.
नारी दिवस
दूध दुहती वृद्धा 
पीठ पे शिशु ।

९२.
नारी दिवस
गार्गी सम्मान पत्र
मंच पे बेटी ।

९३.
अर्द्धयामिनी
पथ में काला घट
चौमुखा दीप ।

९४.
बाल दिवस
लिये दीये की तुला 
सुने भाषण ।

९५.
करील गंध
रसोईघर में माँ
डिब्बे में तेल ।

९६.
ईख का रस
नींबू तोड़े बालिका
घूमे चरखी ।

९७.
धूप दशमी
घी मरा मर्तबान
प्रेम सुगंध ।

९८.
चैत्र की भोर
कन्या के भाल टीका
झारे में दूर्वा ।

९९.
फाग पूर्णिमा
बालिका के मेंहदी 
खील बतासे ।

१००.
होली का डाँडा
झूमें पकी सरसों 
खड़ा बिझूका ।
°°°°°

□  बाबू लाल शर्मा "बौहरा"
सिकंदरा, पिन - ३०३३२६
जिला-दौसा (राजस्थान)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH