हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

हाइकुकार डॉ. विष्णु शास्त्री "सरल" जी के हाइकु

हाइकुकार

डॉ. विष्णु शास्त्री "सरल"

हाइकु 


1)
सूर्य निकला
पूर्वी आसमान से 
अँधेरा टला ।

2)
चाँद निस्तेज 
सूर्य का हुआ जब
प्रकाश तेज ।

3)
मंगलगीत 
खगकुल ने गाया
स्वर विनीत ।

4)
सोना बिखरा
लगा भूमण्डल का
रूप निखरा ।

5)
बयार चली
है सुरभि बाँटने
मुहल्ले गली ।
~ • ~

□  डॉ. विष्णु शास्त्री "सरल"

"सिद्धायन" भैरवाँ, चम्पावत

पिन - 262523 (उत्तराखण्ड)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH