हाइकुकार
डॉ. विष्णु शास्त्री "सरल"
हाइकु
1)
सूर्य निकला
पूर्वी आसमान से
अँधेरा टला ।
2)
चाँद निस्तेज
सूर्य का हुआ जब
प्रकाश तेज ।
3)
मंगलगीत
खगकुल ने गाया
स्वर विनीत ।
4)
सोना बिखरा
लगा भूमण्डल का
रूप निखरा ।
5)
बयार चली
है सुरभि बाँटने
मुहल्ले गली ।
~ • ~
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें