~ सोलह भाषा और सात बोलियों में अनूदित हाइकु संग्रह "परछाइयाँ" का विमोचन ~
~~~~~~~ ● ~~~~~~~
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के पांचवें स्थापना दिवस के अवसर पर चाम्पा के गांधी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साहित्य सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी कार्यक्रम में भारत की सोलह भाषा एवं सात बोलियों में अनूदित, हर्फ प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित मेरी बहुचर्चित हाइकु कृति "परछाइयाँ" का विमोचन किया गया तथा "छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साहित्य रत्न सम्मान" स्मृति चिह्न, शाल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर मुझे सम्मानित करते हुए मेरी कृतियों को सम्मान प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के संपादक आ. राजेश सिंह क्षत्री जी, काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह के अतिथि जांजगीर चाम्पा के विधायक माननीय नारायण चंदेल जी, छालीवुड फिल्मों के निर्माता एवं सुंदरानी विडियो वर्ल्ड के प्रमुख आ. मोहन सुंदरानी जी, नगरपालिका चाम्पा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल जी, वरिष्ठ साहित्यकार विजय राठौर जी, पंडित हरिहर प्रसाद तिवारी जी तथा देश के पाँच राज्य ( राजस्थान, उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ ) से आये हुए कवि/ साहित्यकार व पत्रकारों की उपस्थिति में कवयित्री डॉ. मीता अग्रवाल जी, उर्मिला अग्रवाल "ऊर्मि" जी, साहित्यिक मित्र आ. तेजराम नायक जी, आ. बालक दास निर्मोही जी, जयेन्द्र कौशिक जी, देवेन्द्र परिहार जी, उमाकांत टैगोर जी, रमेश कुमार सावन जी, जितेन्द्र कुमार वर्मा जी, सुरेश पैगवार जी, यशवंत रानी जी, सुश्री लक्ष्मी करियारे जी तथा उपस्थित क्षेत्र के अन्य समस्त साहित्यकार/पत्रकार मित्र गण एवं आप सभी मित्रों के स्नेह का मनःपूर्वक हार्दिक आभार .....
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के पांचवें स्थापना दिवस के अवसर पर चाम्पा के गांधी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साहित्य सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी कार्यक्रम में भारत की सोलह भाषा एवं सात बोलियों में अनूदित, हर्फ प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित मेरी बहुचर्चित हाइकु कृति "परछाइयाँ" का विमोचन किया गया तथा "छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस साहित्य रत्न सम्मान" स्मृति चिह्न, शाल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर मुझे सम्मानित करते हुए मेरी कृतियों को सम्मान प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के संपादक आ. राजेश सिंह क्षत्री जी, काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह के अतिथि जांजगीर चाम्पा के विधायक माननीय नारायण चंदेल जी, छालीवुड फिल्मों के निर्माता एवं सुंदरानी विडियो वर्ल्ड के प्रमुख आ. मोहन सुंदरानी जी, नगरपालिका चाम्पा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल जी, वरिष्ठ साहित्यकार विजय राठौर जी, पंडित हरिहर प्रसाद तिवारी जी तथा देश के पाँच राज्य ( राजस्थान, उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ ) से आये हुए कवि/ साहित्यकार व पत्रकारों की उपस्थिति में कवयित्री डॉ. मीता अग्रवाल जी, उर्मिला अग्रवाल "ऊर्मि" जी, साहित्यिक मित्र आ. तेजराम नायक जी, आ. बालक दास निर्मोही जी, जयेन्द्र कौशिक जी, देवेन्द्र परिहार जी, उमाकांत टैगोर जी, रमेश कुमार सावन जी, जितेन्द्र कुमार वर्मा जी, सुरेश पैगवार जी, यशवंत रानी जी, सुश्री लक्ष्मी करियारे जी तथा उपस्थित क्षेत्र के अन्य समस्त साहित्यकार/पत्रकार मित्र गण एवं आप सभी मित्रों के स्नेह का मनःपूर्वक हार्दिक आभार .....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें