हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

रविवार, 4 अगस्त 2019

हाइकु कवयित्री डॉ. मीता अग्रवाल जी के हाइकु


हाइकु कवयित्री 

डॉ. मीता अग्रवाल 

हाइकु 


शेष केवल 
है चार प्रतिशत
धरा में जल ।

सोचें आज तो
भविष्य सुरक्षित 
जल ही कल ।

धरा की धारा
नदियाँ औ झरने
ताल तलैया ।

कुआँ नहर 
जल के है डगर
जन जन के ।

है वृक्ष मित्र 
जीवन-मूल्य दायी
करते रक्षा ।

बांधो न गाँव 
अमराई की छाँव 
बसा भारत ।

परंपराएँ
निभा छिपा है ज्ञान, 
रीत विज्ञान ।

बात मान लो
पेड़ लगाओ एक
जीवन रक्षा ।


□ डाॅ. मीता अग्रवाल "मधुर" 
रायपुर, (छत्तीसगढ़)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH