हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

शनिवार, 3 अगस्त 2019

हाइकु : प्रवीण कुमार दाश


हाइकुकार 

प्रवीण कुमार दाश 

हाइकु 


खिले कमल
विहँसे हंस दल
ताल सुंदर ।

उदार सिंधु 
नदियों को करता
मनः स्वागत ।

धरा की कोख
बीज बोता किसान 
फल संतान ।

वट के वृक्ष 
पंछी चहचहाते 
पत्ते नाचते ।

अनब्याही है
रोज फेरा लगाती 
पृथ्वी सूर्य का ।

नदी बहती 
धरा खुश हो रही
पीड़ा निकली ।

खग चातक 
स्वाति बूंद की आस 
निहारे नभ ।

साँकरा,  जिला - रायगढ़
( छत्तीसगढ़ )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH