हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

~ हाइकु कवयित्री आभा दवे जी के हाइकु ~


हाइकु कवयित्री 

आभा दवे


हाइकु 

1) 
पंछी चहके 
जब झूमते पेड़ 
पवन संग ।

2) 
बादल काले 
दे देते  हैं संदेश 
आ रही वर्षा ।

3)
चांदनी रात
दूर करें अंधेरा
धरती खिले ।

4) 
सागर तट 
ठंडी बयार चले 
मन हर ले ।

5) 
सूरज उगे
चले सभी काम पे
रोटी के लिए ।
•••

□  आभा दवे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH