हाइकुकार
बलजीत सिंह
हाइकु
(1)
दीप न ज्योति
सम्मान की भावना
मन से होती ।
(2)
रंग न रूप
प्रतिभा से चमक
जीवन धूप ।
(3)
मुक्का न लात
अहिंसा के पुजारी
आंखों से बात ।
(4)
शर्म न शंका
राजनीति में बजे
चोरों का डंका ।
(5)
कुआं न खाई
फिर भी भयानक
लगे तन्हाई ।
•••
□ बलजीत सिंह
ग्राम / पोस्ट - राजपुरा ( सिसाय )
जिला - हिसार - 125049 ( हरियाणा )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें