हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

हाइकु कवयित्री डाॅ. सुरंगमा यादव जी के हाइकु

हाइकु कवयित्री 

डाॅ. सुरंगमा यादव


हाइकु 


सूर्य से आस
बेटा-बेटी घर में 
करें उजास ।
•••

जीवन भोर
बनकर छायी है 
मधु यामिनी ।
•••

बीते बरसों 
अथक उड़ रहे
यादों के पाखी ।
•••

मन में सोयी
जाग उठी स्वप्न में 
याद पुरानी ।
•••

दुःखद स्मृति
मन सुमन पर
तुषारापात ।
•••

□  सुरंगमा यादव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH