हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

रविवार, 7 जून 2020

हाइकुकार डॉ. राजेन्द्र सिंह "राही" जी के हाइकु

हाइकुकार 

 डॉ. राजेन्द्र सिंह "राही"


हाइकु

--0--


1.
तपती धूप 
सड़क पे श्रमिक
चूता पसीना । 

2.
आया संकट 
सुरक्षित महल 
उड़ी झोपड़ी । 

3.
चलता राजा
शतरंज की बाजी 
लड़ते प्यादे । 
--00--

□ डाॅ. राजेन्द्र सिंह "राही"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH