हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

रविवार, 16 मई 2021

हाइकु : प्रदीप कुमार दाश "दीपक"

हाइकुकार 

प्रदीप कुमार दाश "दीपक"


हाइकु 

--0--


रिश्ते व नाते 

बोनसाई हो गए

मौन जज़्बात ।


मातृ दिवस 

बूढ़ी माँ थक गई

देख नाटक ।


हाय दौलत

नोंचे जिंदा इंसान 

कैसे ये गिद्ध ?


आरियाँ चलीं 

क्रुद्ध हुई प्रकृति 

मौत लौटाई ।


अकेला सूर्य 

आलोकित करता

संपूर्ण जग ।


चुप है मिट्टी 

हवा के अनुकूल 

धूल लिपटी ।


ढाया सितम 

कोरोना का मौसम 

बदलें हम ।


कोरोना रोग

यह कैसा मौसम

छाया है शोक ।


दरख्त सूखे

सूखी पत्ती मानिंद 

झड़ते लोग ।


आया संकट

धैर्य की है लड़ाई

रखें हिम्मत ।

---00---


□  प्रदीप कुमार दाश "दीपक"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH