हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

शनिवार, 3 अगस्त 2019

हाइकु : डॉ. अखिलेश शर्मा

हाइकुकार

डॉ.अखिलेश शर्मा

हाइकु 

बूँदों का हास
बादल की ठिठौली
पावस ऋतु ।

प्रकृति प्रेम
मानव का प्रयास
वृक्षारोपण ।

मेघाच्छादित
गहन प्रदर्शित
नभ अदृश्य ।

बूँद नर्तन
हरित दूब पर
छनन छन ।

प्रीति प्रवेश
पवन राग पर
नेह अशेष ।

सूखी नदिया
गतिशील हो चली
फिर से भैया ।

नयन आस 
फलीभूत हुई है
कृषक खुश ।

ताल तलैया
फिर नाव चलेगी
हैया रे हैया ।

कमल खिले
सूखे पोखर बीच
भ्रमर डोले ।

तेज गर्जना
तड़कती दामिनी
डरी यामिनी ।

296, कालानी नगर,एयरपोर्ट रोड़,

इन्दौर 452005

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH