हाइकुकार
शिव डोयले
हाइकु
1.
गहरा ताल
उतर संभल के
फैला जंजाल ।
2.
ढलती सांझ
थके उम्र के पांव
यात्रा दुश्वार ।
3.
बता मैं कौन
जीवन का सवाल
आईना मौन ।
4.
शाम उदास
चला गया सूरज
छोड़ अकेला ।
5.
कांस फूलता
बरखा गई बूढ़ी
भादों माह में ।
6.
भ्रमर गाते
तितलियाँ नाचतीं
फूलों के घर ।
7.
साँझ के संग
झील में उतरता
सूरज देखा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें