हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

बुधवार, 21 अगस्त 2019

हाइकुकार डॉ. सुशील शर्मा जी के हाइकु


हाइकुकार

डॉ. सुशील शर्मा

हाइकु 

1)
रात की रानी
सुगन्धित आँगन 
मोहता मन ।

2)
दूर्वा अंकुर
जमीन से ऊगता
गणेश प्रिय ।  

3)
रक्तिम साँझ
धूल उड़ाती गायें 
घर की ओर ।

4)
झील में चाँद
आईने में चेहरा -
मुस्काती गोरी ।

5)
इंद्र धनुष
दीवाल पर डाली
जैसे रंगोली ।

□  डॉ. सुशील शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH