हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

रविवार, 4 अगस्त 2019

हाइकुकार नरेंद्र मिश्रा जी के हिन्दी हाइकु

हाइकुकार

नरेन्द्र मिश्रा


हाइकु 

01.
महीनों बाद
किया दिल से याद
बारिश आयी ।

02.
प्यासी धरती
इंतज़ार करती 
आयेंगी बूंदें ।

03.
पूर्ण प्रतीक्षा
पहुंचा मानसून 
हर्षित धरा ।

04.
भीगी सी शाम
भीगे से हम-तुम 
यादें पुरानी ।

05.
नीली ओढ़नी
छन कर आ रही 
बारीक बूंदें ।

06.
करें संचय
आधार जीवन का
पानी की बूंदें ।

07.
स्वागत वृष्टि
नव सृजन करे ।
आतुर सृष्टि ।

08.
चमके मोती
पत्तों पर ठहरी
ओस की बूँदें ।

09.
जल का स्पर्श
आनंदित धरती
महकी मिट्टी ।

10.
तेज हवाएं
उमड़ती घटायें
सावन आये ।

□ नरेन्द्र मिश्रा
रायपुर, (छत्तीसगढ़)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH