हाइकुकार
संजय डागा
हाइकु
1.
हर मौसम
बताता दादागिरी
पेड़ जो काटे ।
-----------
2.
बाढ़ का पानी
घुस गया घर में
चुल्हा ना जला ।
------------
3.
पत्थर मारो
फिर भी देते फल
दयालु पेड़ ।
-------------
4.
मंदिर सूने
आरती मशीन से
लगी है होने ।
--------------
5.
जंगल काटे
शेर घुसने लगे
लोगों के घर ।
--------------
6.
इस बारिश
सहेजना है पानी
पैसों के जैसा ।
--------------
7.
धरती सूखी
चांद पर पहुंचे
पानी ढूँढने ।
----------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें