हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

सोमवार, 9 सितंबर 2019

हाइकु कवयित्री डॉ. सुरंगमा यादव जी के हाइकु

हाइकु कवयित्री 

डॉ. सुरंगमा यादव 


हाइकु 

1.
जो हैं उन्मन
विश्वास से भर दें
उनका मन

2.
अपनी छोड़ो
औरों के हित बढ़ो
पग दो पग

3.
तम की इच्छा 
एक दीप जला दो
राह दिखा दो

4.
तम में दीप
काली चादर पर
तरल सोना

5.
पीर पराई 
समझी गहराई
खुद पे आयी ।
~ • ~

□  डॉ. सुरंगमा यादव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH