हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

सोमवार, 9 सितंबर 2019

~ हाइकुकार वृन्दावन वर्मा जी के हाइकु ~


हाइकुकार 

वृन्दावन वर्मा

हाइकु 


1.
फूस का घर
आग हमसफर 
टूटा कहर ।

2.
लेकर आया 
मधुर मधुमास 
नया विश्वास ।

3.
बोले दादुर 
पावस नहीं दूर 
नाचे मयूर ।

4.
जीवन पथ 
धूप-छांव का खेल 
नैय्या तू ठेल ।

5.
चाहते आम 
बोते बबूल हुए 
कांटे तमाम ।

6.
 पूस की रात 
चिपका नवजात 
माँ कृष गात । 

7.
मन है हर्षा 
महक उठी माटी 
आ गई वर्षा ।

8.
दिग दिगंत 
सुगंध ही सुगंध 
लाया वसंत ।
~ • ~

□  वृन्दावन वर्मा 
जलालपुर घई, जनपद - रायबरेली
(उत्तर प्रदेश)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH