हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

सोमवार, 9 सितंबर 2019

~हाइकुकार डॉ. रामनारायण पटेल जी के हाइकु~


हाइकुकार 

डॉ. रामनारायण पटेल 


हाइकु 


1
पत्ते झरते 
गुनता है किसको
खिले तो झरे ।

2.
मनु की चिंता 
हिमगिरि अटकी
दरार पड़ी ।

3.
उड़ी चिड़िया 
नीड़ बनाऊँ नया
ठूँठ ही मिले ।

4.
सिंदूरी संध्या 
पंछी चहके नीड़ 
शोर में भोर ।

5.
सावन आया 
दादुर ठोंके ताल
झिंगुर गाए ।

6.
हठी बसंत 
घर आए बताऊँ 
गेंदा, गुलाब ।

7.
स्वारथ आरी
मित्रता बड़ी प्यारी 
गले में छूरी ।
~ • ~

□ डॉ. रामनारायण पटेल 

ठाकुरदिया, जिला - रायगढ़

(छत्तीसगढ़)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH