हाइकु कवयित्री
गीता पुरोहित
हाइकु
(१)
एक दीपक
वीरों को समर्पित
रहे अडिग ।
(२)
एक दीपक
रोशन करे रात
अमावस्या की ।
(३)
एक दीपक
स्वयं जलकर भी
करे उजाला ।
(४)
श्रद्धा का दीप
वीरो को समर्पित
सीमा प्रहरी ।
(५)
नेह का घृत
सद्भावना की बाती
द्वेष जलाओ ।
•••
□ गीता पुरोहित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें