हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

प्रदीप कुमार दाश "दीपक" हाइकु (हाइकु दिवस)

हाइकुकार 


प्रदीप कुमार दाश "दीपक"

हाइकु 

--0--


धूप से तंग
उड़ गये बेमन
फूलों के रंग ।
--0--

ओस की बूँदें 
कमल पत्र पर
मोती गहने ।
--0--

लम्बी कहानी 
ज़िन्दगी की चादर 
हुई पुरानी ।

--00--

□ प्रदीप कुमार दाश "दीपक"
04 दिसम्बर 2019 (हाइकु दिवस)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH