हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

मंगलवार, 3 मार्च 2020

हाइकुकार बाबू लाल शर्मा "बौहरा" जी के हाइकु

हाइकुकार 

बाबू लाल शर्मा "बौहरा"

हाइकु
--0--

१.
माघ पूर्णिमा
वेणेश्वर मेले में
अस्थि थैलियाँ ।

२.
बेटी दिवस
झाड़ियों में शिशु के
मुख अंगूठा ।

३.
माँ की ममता
नीम पे मर्कटी की
गोद में पिल्ला ।

४.
पद्मला ताल
बाघिन के मुख में
झूला मकर ।

५.
जोगी महल
जड़ी बूटियों संग
बाघ का नख ।

६.
चूरमा बाटी~
कण्डे की आग पर
आटे की पिण्डी

७.
चाँदनी रात~
पीठ पे बकरी को
लदे जरख ।

८.
चैत्र मध्यान्ह~
नीम डाल पे तोते
चोंच लड़ाए

९.
देवशयनी~
विवाह मंडप में
थाली में भेक ।

१०.
अक्षय तीज~
विवाह मंडप में
हथकड़ियाँ ।
---0---

□ बाबू लाल शर्मा "बौहरा"
सिकंदरा दौसा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH