हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

बुधवार, 5 मई 2021

हाइकु कवयित्री अमिता शाह "अमी" जी के हाइकु

हाइकु कवयित्री 

अमिता शाह "अमी"


हाइकु 

--0--


1.

सुबह जगी

पंछी गीत गा रहे

होंठ मुस्काए ।


2.

आसमाँ कहे

होंठ के सिरे फैला

हँसीं बिखेर ।


3.

नज़रें घुमा

खुशियाँ चारों ओर

रंगीन फिज़ा ।


4.

दयालु दाता

बरसाओ आशीष

सुखी हों सभी ।


5.

उड़ चला रे

मन बादलों पार

चाँद पियाजी ।


6.

प्रेम भरा है

अमृत रस मिला

कुंभ छलका ।


7.

मिट्टी में चले

आसमाँ तक उठे

उसी में मिले ।


8.

छोटी सी कश्ती

मटमैला सा पानी

बाल कहानी ।


9.

छन के आतीं

पत्तों बीच चाँदनी

दूधिया रात ।


10.

जाना है तय

जमा कर लो प्रेम

जन्म सफल ।

---00---


~ अमिता शाह "अमी"

मेलबाॅर्न, (ऑस्ट्रेलिया)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH