हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

सोमवार, 17 मई 2021

~ हाइकुकार सुनील पुरोहित जी के हाइकु ~

हाइकुकार

सुनील पुरोहित


हाइकु 

--0--


औरत से माँ

अमा में उगा चाँद

कोख का मोती ।


घट क्यों सूखा

पानी की नहीं कमी

क्षीण संस्कार ।


बढ़ते भाव

भेड़ों की है नीलामी

चुनावी रैली ।


गंदा तालाब

मारनी है मछली 

जाग अर्जुन ।


रिश्ते नाज़ुक

मर्यादा ही कवच

रखे तो रहे ।


मौसम मस्त

हालात प्रतिकूल

सर्दी में स्वेद ।


पड़ी दरारें

मरहम चाहिए 

मुँह न छिपा ।

---00---


□  सुनील पुरोहित

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH