हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

रविवार, 6 जून 2021

~ हाइकुकार श्रवण चोरनेले "श्रवण" जी के हाइकु ~

हाइकुकार

श्रवण चोरनेले "श्रवण"


हाइकु 

--0--


(१) 

तपस्या सम

करूणा एक पल

होता है दम ।


(२) 

 मिलता नहीं

 खुशियों का संदेश

 मायूस न हो ।


(३) 

सहयोग से

सुख शांति मिलती 

बड़े योग से ।


(४) 

जन्म मनुज

जीवन - प्रबंधन

ईमानदारी ।


(५) 

मन का शोर

विरह की वेदना

शशि - चकोर ।


(६) 

खिले सुमन

खुशियों का मिलन

मन - किरण ।


(७) 

प्रकृति - प्यार

ख़ुशबुओं का मेला

जीवन - सार ।


(८) 

मौन की शान

बहुत कह जाती

एक मुस्कान ।


(९) 

दीप जलते

सब पर प्रकाश

दर्द सहते ।


(१०) 

बरखा चाल

पुरवाई महकी

गंध उछाल ।

---00---


□  श्रवण चोरनेले 'श्रवण

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH