हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

शनिवार, 7 अगस्त 2021

शिव जी पर पूनम मिश्रा "पूर्णिमा" जी के हाइकु

हाइकु कवयित्री 

पूनम मिश्रा "पूर्णिमा" 

हाइकु 

--0--


शिवनगरी

कांवड़िया चलते

श्रावण मास ।


गंगा का जल

पावन भक्ति रस 

शिवाभिषेक ।


औघड़ दानी

आशुतोष शिवजी

जागृत होते ।


पुराण- शास्त्र

शिवपूजन प्रिय

बिल्वपत्रम ।


शिव को चढ़े

पावन बेल पत्र

माता पार्वती ।


चौदह सुर

सृजन औ विध्वंस

अ-उ-म ओम ।


शिव पिनाक

शंकर करे नृत्य

हे नटराज ।


डमरु ध्वनि

धुन -ताल का जन्म

ऊँ ब्रम्हदेव ।


समृद्धि देता

शुभकर्म प्रतीक

शिवा त्रिशूल ।


बुराई दूर

आध्यात्मिक अमीर

करे त्रिशूल ।


सूक्ष्म शरीर

ऊर्जा हो संतुलित

योगासन से ।


पंकजहार

करुणाकर लिंगम्

देवाधिदेव ।


सर्वसुगंधि

ओम पूजित लिंग

शिवलोकम ।


कपूरलिंग

भक्ति-मुक्ति का मार्ग

नम: शिवाय ।

---00---


पूनम मिश्रा 'पूर्णिमा'

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH