हाइकु कवयित्री
पुष्पा सिंघी
हाइकु
1.
बूढ़ा पीपल
रंगीन आभूषण
कटी पतंग ।
2.
खोखले हुए
दीमक लगे रिश्ते
ढहा मकान ।
3.
चिल्लर यादें
सहेजती जाती माँ
भारी बक्से में ।
4.
लिख न पाऊँ
यादें बचपन की
काॅपी छोटी है ।
5.
छोटू माँगता
मुट्ठी भर सितारे
विभावरी से ।
6.
दूरदर्शन
डिब्बा बंद अचार
तीखा बहुत ।
7.
देह-कलश
छलके संवेदन
बारहमास ।
8.
बंदिनी थकी
मानपत्रों का बोझ
उठता नहीं ।
9.
नैन-प्रपात
भीगे मसि-कागद
लौटी बारात ।
10.
आषाढ़ी आस
कृषक स्वप्न बोता
बेटी का गौना ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें