हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

बुधवार, 7 अगस्त 2019

हाइकु कवयित्री स्नेहलता "स्नेह" जी के हाइकु

हाइकु कवयित्री 

स्नेहलता "स्नेह"

हाइकु 


1.
कांवर सजे
महाकाल दर्शन
शंख बजते ।

2.
जलतरंग
सारस हंस मयूर
नाचते गाते ।

3.
धवल पुष्प
कुंतल में सजाती
विधवा नारी ।

4.
नाली का कीड़ा
बर्षा में तैरकर
सिंधु समाया ।

5.
नवनिहाल
लोहे को धूँककर
पेट पालते ।

6.
अंधेरी रात
जुगनुओं से बातें
करती बेटी ।

7.
इंद्रधनुष
रंगों को गिनते हैं
नवनिहाल ।

8.
पूर्ण चाँद में
खरगोश दिखाती
नन्हीं बालिका ।

9.
मासूम बच्चे
नदी तलहटी से
निकाले सिक्के ।

10.
सोना छानते
बचपन बीतता
नदियाँ लुप्त ।

□ स्नेहलता "स्नेह"
सीतापुर, जिला - सरगुजा
( छत्तीसगढ़ )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH