हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

गुरुवार, 8 अगस्त 2019

हाइकु कवयित्री पूर्णिमा साह जी के हाइकु


हाइकु कवयित्री 

पूर्णिमा साह 

हाइकु 


01.
चाँद के संग
सितारों का संवाद
निशा आबाद ।

02.
प्रेम के भाव
परस्पर संवाद
मिटा विवाद ।

03.
युग बदला
संस्कार हैं उधार
शांति अभाव ।

04.
स्वार्थ की दौड़
आहत संवेदना
शून्य भावना ।

05.
प्रेम कहानी
मदमस्त जवानी
आँखों में पानी ।

06.
माया नगरी
भटकती जवानी
करे नादानी ।

07.
प्रीत के रंग
पत्थर करे जंग
मेहंदी संग ।

08.
प्रेम की भाषा
समझते जज्बात
आँखों के द्वार ।
~ • ~

□   पूर्णिमा साह

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH