हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

बुधवार, 7 अगस्त 2019

हाइकु कवयित्री पूनम दुबे जी के हाइकु


हाइकु कवयित्री 

पूनम दूबे

हाइकु


बूंदों के स्वर
रिमझिम बारिश
कारी बदरी ।
सावन आया
मेघा तुम बरसो
खनके बूंदें ।
नाचती फिरूं
आँगन छत पर
बादल देख ।
मेघ बरसे
भरे ताल तलैया
पानी ही पानी ।
भोले शंकर
सावन सोमवार
रूद्राभिषेक ।
जटा में गंगा
भूत पिसाच संग
दया निधान ।
पेड़ों पे झूले
सावन के ये दिन
बस पूछो ना ।
रक्षा बंधन
है रेशम की डोरी
पवित्र रिश्ता ।

□ पूनम दूबे
अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH