हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

बुधवार, 7 अगस्त 2019

हाइकु कवयित्री निर्मला पांडेय जी के हाइकु


हाइकु कवयित्री 

निर्मला पांडेय 

हाइकु 


श्रावण मास
आध्यात्मिकता भरा
नमः शिवाय ।

श्रृष्टि नियंता
जीव कर्म प्रधान
भोगता भोग ।

स्नेह गठरी
खुलती ज्यों ही गांठ
खुशी अपार ।

देश की भक्ति
है सर्वोपरि शक्ति
देती संतोष ।

गरीबी रेखा
निर्धन अभिशप्त
दुःखी जीवन ।

पाणि ग्रहण
प्राचीन परंपरा
देती सम्बल ।

फैलती  घृणा
है सामाजिक विष
करें बचाव ।

गुरु औ शिष्य
परम्परा प्राचीन
कल्याणकारी ।

□ निर्मला पांडेय
नागपुर ( महाराष्ट्र )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH