हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

बुधवार, 19 मई 2021

~•~ हाइकु कवयित्री बुशरा तबस्सुम जी के हाइकु ~•~

हाइकु कवयित्री 
बुशरा तबस्सुम 

हाइकु 
--0--

शब्द निशब्द
उकेरना मुश्किल
हमारा दर्द ।

शब्द सितारे
लिखते चन्द्र आभा
सारे के सारे ।

शब्द अपूर्व
अभिलाषा वर्णित
तुम्हारा रूप ।

पसरी धूप
झुलसते पादप
अखरी धूप ।  

हँसी चिरैया
फुदक कूद ऐंठी
अधर बैठी ।

---00---

□  बुशरा तबस्सुम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH