हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

गुरुवार, 20 मई 2021

~•~ हाइकुकार अजय महाला जी के हाइकु ~•~

हाइकुकार 

अजय महाला


हाइकु 

--0--


1)

मौसमी हवा

उमड़ने लगी है

फिर से प्यार ।


2)

गुलमोहर

बहू के हाथों सजे

नख पालिश ।


3)

मील पत्थर

कितने रविवार

लेह के रास्ते ।


4)

घाट चढ़ाई

नौसिखिया चालक

भारी वाहन ।


5)

पुत्री की याद

रास्ता पार करतीं

स्कूली बालाएँ ।


6)

गहरा खाई

चालक का ट्रैकिंग

जीपीएस से ।

---00---


□  अजय महाला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH