हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

बुधवार, 19 मई 2021

~•~ हाइकु कवयित्री शबनम भारतीय जी के हाइकु ~•~

हाइकु कवयित्री 

शबनम भारतीय 


हाइकु 

--0--


1)

माँ एक भाव

ईश स्वरुपा शक्ति 

समाई सृष्टि ।


2)

कोरोना व्याधि

जाति धर्म पे वार

प्लाज्मा थैरेपी ।


3)

बिखरे मोती

शीत ऋतु सजाए

ऊषा ने चुने ।


4)

मोती सी ओस

शोभित फूल पत्ती 

मन लुभाए । 


5)

बर्फीली हवा 

थामे तीर कमान

मारती तीर ।


6)

जीवन पथ

सुख दुख से पुए

हिम्मत साथी ।


7)

प्रिया मिलन

वसुधा से आकाश

क्षितिज सेज ।

---00---


□ शबनम भारतीय

फ़तेहपुर, शेखावटी, सीकर

(राजस्थान)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH