माँ
हाइकु
--0--
माँ का आँचल
छँट जाते दुःख के
घने बादल ।
माँ केवल माँ
'उप' उपसर्ग से
खोती महिमा ।
ममत्व गंध
ममता का आँचल
जीवन धन्य ।
मातु चरण
चारों धाम का पुण्य
तेरी शरण ।
लिखा माँ नाम
कलम बोल उठी
ये चारों धाम ।
---00---
- प्रदीप कुमार दाश "दीपक"
_____________________________________________
प्रदीप कुमार दाश "दीपक"
जन्म : 10 अगस्त 1979
शिक्षा : एम.ए. द्वय [ हिन्दी साहित्य व राजनीति शास्त्र ] , बी.एड., CG SET उत्तीर्ण ।
प्रकाशित कृति :
● मइनसे के पीरा - 2000 छत्तीसगढ़ी का प्रथम हाइकु संग्रह
● हाइकु चतुष्क - 2000 [ हिन्दी, उड़िया, छत्तीसगढ़ी व संबलपुरी हाइकु संग्रह ]
● संवेदनाओं के पदचिह्न - 2002 [ काव्य संग्रह]
● रूढ़ियों का आकाश - 2003 [ हिन्दी का प्रथम सेन्रियू संग्रह ]
● प्रकृति की गोद में - 2017 [ हाइकु संग्रह ]
अनुवादित कृति :
● वंदे मातरम् - 2017 [ उपन्यास ]
सम्पादित कृति :
● प्राची - 2001 [ म.वि.वार्षिक पत्रिका ]
● जागृति - 2002 [ विद्यालयीन पत्रिका ]
● कबीर एक दृष्टि - 2003 [ समालोचना ]
● हाइकु वाटिका - 2004 [ साझा हाइकु संग्रह ]
● हाइकु सप्तक - 2006 [ हाइकु ग्रंथ ]
● हाइकु मञ्जूषा - 2006 [ हाइकु त्रैमासिक के कुल 07 अंक ]
● झाँकता चाँद - 2017 [ साझा हाइकु संग्रह ]
● ताँका की महक - 2017 [ ताँका संकलन ]
● कस्तूरी की तलाश - 2017 [ विश्व का प्रथम रेंगा संग्रह ]
● हाइकु मञ्जूषा - 2017 [ साप्ताहिक 01 - 50 अंक संचयन ]
● छत्तीसगढ़ की हाइकु साधना - 2017 [ साझा हाइकु संग्रह ]
रचनाओं का प्रकाशन : कविताश्री, हाइकु-भारती, मरु गुलशन, साहित्य अमृत, कोशल प्रहरी, राष्ट्रभाषा, अभिनव इमरोज, हाइकु 2009, शत हाइकुकार साल शताब्दी, हाइकु दर्पण, हाइकु मञ्जरी, अदबी माला, संगम संकल्पना, सीप में मोती, हिन्दी हाइकु प्रकृति-काव्य कोश, प्रवाह, हाइकु- काव्य विश्वकोश आदि राष्ट्रीय स्तर की पत्र-पत्रिका, विशेषांक व विभिन्न साझा संग्रहों में प्रचुर कविताएँ, हाइकु, सेनरियू, ताँका, चोका, सेदोका, हाइबन, क्षणिकाएँ, लेख, शोध लेख, कहानी, संस्मरण आदि रचनाओं का नियमित निरंतर प्रकाशन ।
सम्मान : कोविद, दीनबंधु, राष्ट्रभाषा रत्न, राष्ट्रभाषा आचार्य, शास्त्री, लोक कवि कबीर पुरस्कार, राष्ट्रीय युवा साहित्यकार सम्मान, मैन आॅफ द इयर - 2001, राष्ट्रभाषा प्रचारक, सरस्वती प्रतिभा सम्मान, रवीन्द्रनाथ टैगोर लेखक पुरस्कार, अंबेडकर फैलोशिप सम्मान, धन्नाजी नाना चौधरी पुरस्कार, उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, हाइकु मञ्जूषा रत्न सम्मान, हाइकु द्रोण सम्मान, श्रेष्ठ संपादक रत्न सम्मान, हिन्दी सेवी सम्मान, साहित्य के दमकते दीप साहित्यकार सम्मान, बालमुकुन्द गुप्त साहित्य सेवा सम्मान, राष्ट्रभाषा आचार्य में भारत में प्रथम स्थान हेतु स्वर्ण पदक प्राप्त, गुजरात विश्वविद्यालय से रजत स्मृतिचिह्न प्राप्त तथा भारत के कई हिन्दी साहित्यिक संस्थानों द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित ।
सम्प्रति : हिन्दी व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. रजपुरी, वि.ख. - सीतापुर, जिला - सरगुजा ( छ.ग. ) PIN - 497111
स्थायी संपर्क : साहित्य प्रसार केन्द्र साँकरा, जिला - रायगढ़ ( छ.ग. ) PIN - 496554
मोबा. नं. 7828104111, 8120616061
ईमेल पता : pkdash399@gmail.com
ब्लाॅग : haikumanjusha.blogspot.in
_______________________________________________________________________

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें