हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

शनिवार, 6 मार्च 2021

चित्र आधारित हाइकु सृजन प्रतियोगिता (मार्च - 2021)

 चित्र आधारित हाइकु सृजन प्रतियोगिता 

हाइकु ताँका प्रवाह

(माह - मार्च-2021, क्र. 11)

----000----



प्रविष्टि के हाइकु

१.
कलाबाजियां
मन का संतुलन
पंछी निपुण ।

प्रकाश कांबले

२.
आया फागुन 
बालियों पे गुलाल
मैं ही अछूती ।

रति चौबे

३.
सन्देश देती
संतुलित जीवन
जीना सिखाती ।

ए.ए.लूका

४. 
खग आचार
संतुलन आधार
जीवन सार ।

मधु सिंघी

५. 
भरी उडान
रोक कर दिखाए 
कोई तो आये ।

अमिता शाह "अमी"

६. 
विकास पथ 
ठाँव बना सुमन
नीड़ ध्वस्त ।

रूबी दास

७. 
फोटोग्राफर
क्लिक माय फोटोज
उत्तम पोज ।

पूनम मिश्रा

८. 
तन औ मन
अद्भुत संतुलन
तुला चिरैया ।

विद्या चौहान

९. 
घास के फूल
पंखों पर विश्वास
रहा है झूल ।

विनय मोहंता

१०.
फूलों की गेंड़ी
चिरैया संतुलित
निदाघ झेले ।

शर्मिला चौहान

११. 
रुकूँ या उडूँ
दो फुनगी पे डटी
सोचे गौरैया ।

रमा वर्मा

१२.
छोटी सी आशा
घोसला कभी नभ
दाणे की चाह ।

डाॅ. सुमिता

१३.
करती योगा
बनाती संतुलन
उड़ती ऊॅंचा ।

सुषमा अग्रवाल

१४.
लघु आकार
दैवीय उपहार
वन की शान ।

अंजुलिका चावला

१५. 
मैं हूँ गौरैया
विलुप्ति के कगार
पुष्प सवार ।

गंगा पांडेय 'भावुक'

१६.
बेचारी है वो
उन्मुक्त रहती है
सभी के साथ ।

अनिल मालोकर

१७. 
गाती चिड़िया
लहराती फ़सलें
नई ये नस्लें ।

अल्पा जीतेश तन्ना 

१८.
हौसला  मेरा
थामू सारा आकाश
संतुलन से ।

मीरा जोगलेकर

१९.
विषम स्थिति 
संतुलन ज़रूरी
पाखी की सीख ।

सुधा राठौर

२०.
नन्ही सी जान
पंखों से दी सलामी
खड़े होकर ।

निर्मला हांडे

२१.
एक ही  आस
न  करो  परिहास 
आओ  न  घर ।

निर्मला पाण्डेय

२२.
आत्मविश्वासी
हुनर कलाबाजी
धनी ये ज्ञानी ।

नीलम शुक्ला

------00------


MOST POPULAR POST IN MONTH