हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

रविवार, 18 फ़रवरी 2024

~ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी को श्रद्धांजलि के हाइकु ~

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चन्द्रगिरि तीर्थ (chandragiri dongargarh jain temple) में शनिवार देर रात 2:35 बजे आध्यात्मिक चेतना के पुंज,  प्रातः वंदनीय, मूकमाटी के रचयिता, महान तपस्वी, ज्ञानी हाइकुकार परम पूज्य 108 आचार्य भगवन जैन महामुनिराज विद्यासागर जी की संलेखनापूर्वक समाधि ।

संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी

18/02/2024

श्रद्धांजलि के हाइकु 


शोक लहर 

विलीन हुई देह

विद्या सागर ।


🌻🙏🌻


मौन हो प्राण 

निकल पड़ी यात्रा 

महा प्रयाण ।


🌻🙏🌻


रुठी बाँसुरी 

अपूरणीय क्षति 

मौन तपस्वी ।


🌻🙏🌻


~ प्रदीप कुमार दाश 'दीपक'


बुझी न शमा

संयम मार्ग पर 

मिली ज्योत से ।


🌻🙏🌻


परमहंस 

समाए अरिहंत 

आत्मा अनन्त ।


🌻🙏🌻


संत जीवन

संसार से विमुख 

निर्मोही पथ ।


🌻🙏🌻


~ राजेन्द्र सिंह राठौड


तन माटी का

फिर कैसा गुमान

कद काठी का ।


🌻🙏🌻


जीवन तुला

सुख दुख पलड़े

कर्म वजन ।


🌻🙏🌻


~ अभिषेक जैन


धर्म आध्यात्म

संवाहित सरल

नित कर्मठ ।


🌻🙏🌻


योग निष्ठित

संलेखना में स्थित

अश्रुपूरित ।


🌻🙏🌻


वाणी वाग्दत्ता

विद्या सागर पथ

ब्रह्म में स्थित ।


🌻🙏🌻


~ सुशील शर्मा


विघासागर

ज्ञान भक्ति से भरी

भक्ति गागर ।


🌻🙏🌻


सबके मन

जलाई ज्ञान ज्योति

मिटा अज्ञान ।


🌻🙏🌻


गुरु के वचन

हर लेते हैं तम

भींगे अंतस ।


🌻🙏🌻


~ सुनीता दीक्षित 'श्यामा'


संत तपस्वी 

चिर निद्रा में लीन

महाप्रयाण ।


🌻🙏🌻


असीम श्रद्धा

हम नतमस्तक

वैराग्यमूर्ति ।


🌻🙏🌻


~ चंद्र प्रभा


पूज्य  सन्त  को

कोटि - कोटि नमन

पुण्य  स्मरण  !


🌻🙏🌻


~ डॉ. मिथिलेश दीक्षित


नश्वर देह

परमात्मा मिलन

देह त्यागते ।


🌻🙏🌻


आत्मा अमर

दिल में विराजते

संत महान ।


🌻🙏🌻


~ गीता पुरोहित


संदली राहें 

दिव्यात्मा अंतर्लीन

दुःखित मन । 


🌻🙏🌻


महाप्रस्थान

पवित्र आत्मीयता 

अपूर्ण क्षति । 


🌻🙏🌻


~ भुपिन्दर कौर


कोटि नमन

परमात्मा मिलन

ज्ञान भवन ।


🌻🙏🌻


आत्मा अमर

तजा देह नश्वर

जग समर ।


🌻🙏🌻


श्रृद्धा सुमन

विनम्र श्रद्धांजलि

गुरु नमन ।


🌻🙏🌻


~ कमलेश कुमार वर्मा


समाधि लीन

मुनी विद्यासागर

ज्योति स्वरूप ।


🌻🙏🌻


ज्ञान दर्पण

समाधि से दर्शन

आशीष आस ।


🌻🙏🌻


वात्सल्य भाव

मनुष्य कल्याणार्थ

मार्ग प्रशस्त ।


🌻🙏🌻


गुरु वचन

धरोहर संसार

मुक्ति का मार्ग ।


🌻🙏🌻


~ कुन्दन पाटिल


गुरु की वाणी

अहिंसा के रक्षार्थ

शस्त्र का साथ ।


🌻🙏🌻


पग जो रखो

प्राणियों को बचाओ

बचो काँटों से ।


🌻🙏🌻


~ ऋता शेखर 'मधु'


विद्या सागर

पथिक प्रेम पथ

ज्ञान गागर ।


🌻🙏🌻


ऋतु पावस

श्रद्धावनत सब

जन मानस ।


🙏💐🙏


~ मुरारी स्वामी


चेतना पुंज

श्री विद्यासागर जी

समाधि लीन ।


🌻🙏🌻


आत्ममंथन

सरल आचरण

संत जीवन ।


🌻🙏🌻


ज्ञान दीपक

चेतन में जगाते

संत महान ।


🌻🙏🌻


~ विद्या चौहान


तपस्वी कवि

जपे हाइकु माला 

समाधि तक ।


🌻🙏🌻


साधक कर

हाइकु से श्रृंगार

साहित्य सार ।


🌻🙏🌻


~ निर्मला सुरेंद्रन


मौत बेदर्द

रुक न सका पल

ले गया छिन ।


🌻🙏🌻


काल का क्षण

दुख दे जाता सदा

मृत्यु सत्य है ।


🌻🙏🌻


अमृत वाक

गुरुदेव से मिला

शाश्वत सत्य ।


🌻🙏🌻


नतमस्तक 

रहूँ तेरे शरण

हे गुरुदेव । 


🌻🙏🌻


~ रूबी दास "अरु"


चन्द्रगिरि पे

चेतना पुंज लिया

समाधि आज ।


🌻🙏🌻


विद्यासागर

हाइकु में देखे थे

अहोभाव को ।


🌻🙏🌻


~ अजय चरणम्  


एक ही लक्ष्य

उत्कर्ष राह पर

ब्रह्म विलीन ।


🌻🙏🌻


योग जन्मा थे

क्षणिक जीवन में

सिद्धि साधन ।


🌻🙏🌻


माटी का तन

एक दिन जाना था

आत्मा की राह ।


🌻🙏🌻


~ विद्युत प्रभा


निर्मोही संत 

मूकमाटी सा जग 

जग प्रणेता ।


🌻🙏🌻


अमृत वाणी 

अंग प्रत्यंग झरे 

अतुल्य तेज ।


🌻🙏🌻


कभी न हारे 

विषमता के आगे 

अडिग शैल ।


🌻🙏🌻


~ मनोरमा जैन 'पाखी'


कर्म रहेंगे

गर चल भी दिये

संत नमन ।


🌻🙏🌻


~ श्रद्धा वाशिमकर


महान संत

पंचतत्त्व - विलीन

यात्रा अनंत ।


🌻🙏🌻


~ डॉ. विष्णु शास्त्री 'सरल'


सबके प्रिय

पंचतत्व विलीन

महान संत ।


🌻🙏🌻


ज्ञान संदेश

देकर चले गए

प्रभु के देश ।


🌻🙏🌻


~ प्रमोदिनी शर्मा 


विद्या सागर  

चेतना रूप ब्रह्म

तुम्हें नमन ।


🌻🙏🌻


हुई  अमर 

संयम ग्यान जोत

दिखाती दिशा ।


🌻🙏🌻


रचे हाइकु  

त्याग तप संयम   

थाती अमर ।


🌻🙏🌻


~ पुष्पा मेहरा


निर्मानमोही

श्रेष्ठपदाधिकारी

सिद्ध जीवन ।


🌻🙏🌻


~ संतोष कुमार प्रधान


भक्ति सागर

संतो में शिरोमणि

विद्यासागर ।


🌻🙏🌻


~ सुनीता दीक्षित 'श्यामा'


नभ में सूर्य

सद्गुरु धरा पर

आलोक प्रसू ।


🌻🙏🌻


मुमुक्षु जन

अर्जित ब्रह्मज्ञान

पा जाते त्राण ।


🌻🙏🌻


~ इन्दिरा किसलय


साध संयम

चल पड़ा तपस्वी

अनंत पथ ।


🌻🙏🌻


पूर्ण साधक

बांटता रहा योगी

जीव भावना ।


🌻🙏🌻


~ शर्मिला चौहान


प्रातः नमन 

हे जैन महामुनि

श्रद्धा सुमन ।


🌻🙏🌻


तप तल्लीन 

थे विद्या के सागर

ब्रह्म में लीन ।


🌻🙏🌻


जर्जर काया

तपस्या प्रतिमूर्ति

ब्रह्म समाया ।


🌻🙏🌻


~ गंगा पांडेय "भावुक"

MOST POPULAR POST IN MONTH