हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

रविवार, 15 अक्तूबर 2017

सेदोका नवगीत

प्रदीप कुमार दाश "दीपक"

सेदोका नवगीत क्र. 01

गीत सुनाना
••••••••••••

ओ री ! तू पाखी
बन जाए जो नीड़
तब गीत सुनाना ।

पंख पसार
चोंच में ले तिनका
होंगे नव निर्माण
प्राची की दिशा
करते कलरव
तब गीत सुनाना ।

बहती हवा
बन कर दुश्मन
उड़ा ले जाए नीड़
फिर भरना
हौंसले की उड़ान
नव नीड़ बनाना ।

श्रम सीकर
बूँदें तू चख लेना
स्वाद फिर बताना
सृजन सिक्त
प्रीत बने मधुर
तब गीत सुनाना ।  □

- प्रदीप कुमार दाश "दीपक"
________________________

सेदोका नवगीत क्र.02

माँ की याद में
••••••••••••••

माँ जो नहीं है
आँगन की तुलसी
मुरझा सी गयी है ।

उसकी याद
सिलबट्टा भी अब
भुलता देना स्वाद
माँ जो नहीं है
मात्र स्मृति बची है
जब से वह गयी है ।

चौंरे का दीप
चिढ़ा हुआ मुझसे ;
हृदय जलाता है
बेनुर वक्त
माँ बिन ये जगत
सूना सा लगता है ।

यादें उसकी
बस गयी हैं उर में
मुझे तड़पाती हैं
माँ जो नहीं है
आँगन की तुलसी
मुरझा सी गयी है ।  □
   
- प्रदीप कुमार दाश "दीपक"
_______________________

सेदोका नवगीत क्र.03

दीप जो जला
•••••••••••••

दीप जो जला
उजली हुई राहें
अग जग सँवरा ।

जलता रहा
प्रकाश गीत गाता
तम दूर भगाया
प्रीत की टोह
रोशन हुआ जग
हारी निविड़ निशा ।

पतंग जला
दीप से मिल जाना
प्रेम की पराकाष्ठा
हाय.. अर्पण
कैसा ये समर्पण
मन जान न पाया ।

सिसक रहा
था, रात भर जागा
थका, दिन में सोया
कोने दुबक
मधुर स्मृति स्वप्न
संजो रहा अकेला ।  □

   - प्रदीप कुमार दाश "दीपक"
_________________________

सेदोका नवगीत क्र.04

बचपन की याद
••••••••••••••••

पेड़ व ताल
ताजी हो गयी फिर
बचपन की याद ।

धुन सवार
कभी तितलियों के
तो कभी मेंढकों के
दौड़ता पीछे
दौड़ता ही रहता
जीवन बेहिसाब ।

बूढ़ा पीपल
खड़ा गाँव के बीच
देता था कभी न्याय
बिन उसके
न्याय मिलते नहीं
पंच बने अय्यास ।

वट का पेड़
रो रो कर सुनाता
गाँव के बुरे हाल
दुःखी हैं लोग
सूख गये हैं कुएँ
खो गया अब ताल ।  □

- प्रदीप कुमार दाश "दीपक"
_______________________

सेदोका नवगीत क्र. 05

गुलमोहर
••••••••••

गर्मी प्रखर
प्रेम का था असर
खिला गुलमोहर ।

कड़की धूप
हो गयी बेअसर
प्रेम की हुई जीत
खिलता रहा
मन बाग महका
हृदय हरषाया ।

गुल की लाली
मोह लेती मन को
लालित्यमयी शोभा
देख पथिक
रुक जाते तनिक
पाते शीतल छाया ।

पी प्रेम रस
तन किया सरस
सुर्ख रक्तिम हुआ
कृष्ण के माथ
चढ़ इठला रहा
मानो स्वर्ग से आया ।  □

 - प्रदीप कुमार दाश "दीपक"
_______________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH