हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

मंगलवार, 6 अगस्त 2019

हाइकु कवयित्री रश्मि लता मिश्रा जी के हाइकु

हाइकु कवयित्री 

रश्मि लता मिश्रा 

हाइकु 

1
रवि किरणें
नव ऊर्जा के साथ
नया प्रकाश ।

2    
बादल छाए
काले मतवाले रे
बूँदें बरसीं ।

3  
काले बादल
बरखा लाये देखो
मोर नाचा रे ।

4
चमकती है
बादलों में बिजली
कड़कती है ।

5  
गर्जन हुआ
बिजली चमकी है
आसमान में ।

बरखा आई
रिम-झिम बुंदिया
आँगन लाई ।

7
हरियाली है
बागों में झूले पड़े
आया सावन ।

8
फूल खिले हैं
महकती डालियाँ
महकी हवा ।

9
मौसम प्यारा
मतवाला नज़ारा
सावन भाया ।

□  रश्मि लता मिश्रा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH