हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

सोमवार, 5 अगस्त 2019

हाइकु कवयित्री सविता बरई "वीणा" जी के हाइकु

हाइकु कवयित्री 

सविता बरई "वीणा"

हाइकु


झंडा फहरा
कपोत उड़ रहे
नीलगगन ।

जलाभिषेक
द्वादश ज्योतिर्लिंग
भारत एक ।

वृक्षारोपण
गांव में घूम रहे
गज के दल ।

सागर तट
चुनरी मे झूलते
सीप के मोती ।

प्रेम बंधन
विटप से लिपटी
मधुमालती ।

बसंत ऋतु
दहकते अंगारे
पलाश पुष्प ।

टहनी टूटी
बिखर गया नीड़
तिनका उड़ा ।
             

□  सविता बरई "वीणा"
सीतापुर, सरगुजा (छ.ग.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH