हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

हाइकु कवयित्री मंजू सरावगी "मंजरी" जी के हाइकु

हाइकु कवयित्री 

मंजू सरावगी "मंजरी"


हाइकु 


1.
खिले कमल
निर्मल सरोवर
तृप्त नयन ।

2.
लाल कमल
लक्ष्मीजी का आसन
पाक दामन ।

3.
मोती दमके
कमल फूल पर
भोर किरण ।

4.
जल जीवन
स्वतंत्र विचरण
सुंदर तन ।

5.
जल सम्मान
सरोवर की शान
पुष्प कमल ।
~ • ~

□  मंजू सरावगी "मंजरी"
रायपुर (छतीसगढ़)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH