हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

शनिवार, 9 मई 2020

~ हाइकुकार पद्ममुख पंडा जी के हाइकु ~

हाइकुकार 

पद्ममुख पंडा

हाइकु
-0-

1.
प्रचण्ड ग्रीष्म
मानव जीवन को
देता है कष्ट ।

2.
मजदूर को
मिलती है मजूरी
गर्मी खाकर ।

3.
कटते वन
जगती भर अब
बढ़ा आतप ।

4.
विवश सब
दिहाड़ी मजदूर
पेट की ज्वाला ।

5.
कोरोना रोग
जो है संक्रामक
तन दाहक ।
--0--

□  पद्म मुख पंडा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH