हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

शनिवार, 15 मई 2021

हाइकु कवयित्री कुसुम पंत "उत्साही" जी के हाइकु

हाइकु कवयित्री 

कुसुम पंत "उत्साही"


हाइकु 

--0--


1)

नैन आधार

गुप चुप सी बातें 

पिया का प्यार ।


2)

माता ईश्वर 

ममता घर घर 

सहती कष्ट ।


3)

प्यारे गुब्बारे 

कित्ते सुन्दर प्यारे 

नभ निहारे ।


4)

भावो के रंग 

हृदय के गुब्बारे 

रिश्ते सुधारे ।


5)

पर्व  लोहड़ी 

क्रोध का है हवन 

ख़ुशी रेवड़ी ।


6)

लोहड़ी  ख़ुशी 

ढोल नगाड़े बजे 

प्रकृति हँसी ।


7)

लोहड़ी यज्ञ 

दम्भ की लकड़ियाँ 

ख़ुशी प्रसाद ।

---00---


□ कुसुम पंत "उत्साही"

देहरादून (उत्तराखंड)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH