हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

बुधवार, 31 जुलाई 2019

~ समसामयिक हाइकु संचयन (जुलाई-2019) ~


🎋 हाइकु मंच छत्तीसगढ़ 🎋

समसामयिक हाइकु संचयनिका 

  जुलाई 2019 के श्रेष्ठ हाइकु 

~ • ~


कुएँ की खोल
घोंसले पास जगा
पीपल पेड़ ।

□ माधुरी डड़सेना

हवा चली है
खुशबू भरकर
साँसें महकीं ।

□ ऋषिकांत राव

पड़े फुहार
तन-मन निहाल
बुझती प्यास ।

□ पूनम दुबे

छाये बादल
नीलगगन पर
बिजुरी नाचे ।

□ सुधा शर्मा

खुशी के बीज
वसुधा के आंगन
बोता सावन ।

□ सुलोचना सिंह

नीली ओढ़नी
छन कर आ रही
बारीक बूंदें ।

□ नरेन्द्र मिश्रा

देखे रोटियाँ
जाति न मजहब
रोटी है रब ।

□ धनेश्वरी देवांगन "धरा"

भोर सुहानी
मेघ संग मुस्काती
भू हरियाई ।

□ पूर्णिमा सरोज

पहली वर्षा
घर में अंडे लाते
चींटी के झुंड ।
           
□ सविता बरई "वीणा"

हरितालिका-
मेंहदी देख रही
शहीद प्रिया ।
         
□ सविता बरई  "वीणा"

संवाद जाल
उलझा मन भोला
फँसी चिरैया ।

□ सुलोचना सिंह

लम्बी सी छाया
व्यथित दोपहरी
पराई काया ।

□  रंजन कुमार सोनी

पीपल वृक्ष
चमकते जुगनू
परिधि बन ।

□ सुधा शर्मा

जल बरसे
पी को मन तरसे
आया सावन ।

□ मधु गुप्ता "महक"

रवि उज्वल
शुभ दिन धवल
देता सम्बल ।

□ पूर्णिमा सरोज

बूँदें टपकीं
मेघ का उपहार
महकी मिट्टी ।

□ प्रदीप कुमार दाश "दीपक"

भरी उमस
जब चली हवाएं
मिला सुकून ।

□ मंजुलता गुप्ता

आँसू की बूँद
सुख दुख का क्षण
पावन जल ।

□ धनेश्वरी देवांगन "धरा"

लुभाते दृश्य
घने बादलों मध्य
तड़ित नृत्य ।

□ सुधा शर्मा

घन गर्जन
चपला थिरकन
झूमे सावन ।

□ सुधा शर्मा

पेड़ में खोह-
काट रहे हैं बच्चे
तोते के पंख ।

□ माधुरी डड़सेना

धरती प्यासी
मेघ नहीं बरसा~
पौधे उदास !

□ अनिता मंदिलवार सपना

मस्ती उमड़ी
नौका पानी में चले
बच्चे खुश हैं ।

□ गीतांजली सुपकार

तृषित धरा
प्यासी वह तरसे
बूँद न गिरे ।

□ वृंदा पंचभाई

तपे सूरज
बंजर है धरती
रोता किसान।

□ अमिता रवि दुबे

हाय वसुधा
बूंद को तरसती
रुठी बरखा ।

□ मधु गुप्ता "महक"

कटते वन
मुरझाई प्रकृति
खुशियाँ गुम ।

□ गनेश राय

आई बारिश
मुरझाए अंखुए
मिला जीवन ।

□ शशि मित्तल

प्यार के बोल
कंठ से जो निकले
दूर शिकवे ।

□ ए.ए.लूका

~~~~~~~ • ~~~~~~~

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH