हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

रविवार, 4 अगस्त 2019

~ हाइकुकार अमन चाँदपुरी जी के हाइकु ~

हाइकुकार 

अमन चाँदपुरी

हाइकु

(1)
वर्षा की बूँदें
शांत वातावरण
पत्तों पे बैठी ।

(2)
काले बादल
भरा पड़ा आकाश
वर्षा की आश ।

(3)
जारी है वर्षा
तन-मन भीगता
पाप धुलता ।

(4)
आहिस्ता चलो
वर्षा का मौसम
है फिसलन ।

(5)
धुल जाएगा
तन-मन का मैल 
इस सावन ।

(6)
सूर्य है छुपा
काले घने बादल 
बरस पड़े । 

(7)
बहा ले गई
तन-मन का मैल 
आज की वर्षा ।
•••

□  अमन चाँदपुरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH