हाइकुकार
अमन चाँदपुरी
हाइकु
(1)
वर्षा की बूँदें
शांत वातावरण
पत्तों पे बैठी ।
(2)
काले बादल
भरा पड़ा आकाश
वर्षा की आश ।
(3)
जारी है वर्षा
तन-मन भीगता
पाप धुलता ।
(4)
आहिस्ता चलो
वर्षा का मौसम
है फिसलन ।
(5)
धुल जाएगा
तन-मन का मैल
इस सावन ।
(6)
सूर्य है छुपा
काले घने बादल
बरस पड़े ।
(7)
बहा ले गई
तन-मन का मैल
आज की वर्षा ।
•••
•••
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें