हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

~ हाइकु कवयित्री गीता पुरोहित जी के हाइकु ~


हाइकु कवयित्री

गीता पुरोहित 

हाइकु

(१)

ये तो है नैया
डूबते को तिनका
होता सहारा ।

(२)

छोटी है नाव
हौंसले हैं बुलंद
पार करेंगे ।

(३)

सुकर्म करें
नैया लगेगी पार
दृढ़ विश्वास ।

(४)

सत की नाव
खेवटिया प्रभुजी
नैया हो पार ।

(५)

हिम्मते मर्दा
कोशिश करने से
नैया हो पार ।

(६)

सेना जवान
तूफान में ले नाव 
जान बचाते ।

(७)

केवट नैया
राम-लखन-सीता
हुए सवार ।

(८)

पाँव पखारे
केवट राम जी के
नाव बिठावे ।
~ • ~

□  गीता पुरोहित

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH