हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

गुरुवार, 8 अगस्त 2019

हाइकु कवयित्री किरण सोनी जी के हाइकु


हाइकु कवयित्री 

किरण सोनी 

हाइकु 


शून्य से शुरू
बढ़ने चली अब
नए अंकों से ।

मन का पंछी
कौतुहल से भरा
उड़े बेसुध ।

पिपासे नैन
सूखने से पहले 
बुझाऊँ कैसे ।

भोर की धुंध
डबडबाई नैन
छँटे तो दिखे ।

मेघ बरसे
कुमुद सा यौवन
आसक्त हुआ ।

□ किरण सोनी
कोरबा ( छत्तीसगढ़ )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH