हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका)

卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ हाइकु मञ्जूषा (समसामयिक हाइकु संचयनिका) संचालक : प्रदीप कुमार दाश "दीपक" ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐 ~•~ 卐

रविवार, 15 सितंबर 2019

हाइकुकार डाॅ. विष्णु शास्त्री "सरल" जी के हाइकु

हाइकुकार

डाॅ. विष्णु शास्त्री "सरल"


हाइकु 


1.
वन प्रदेश
वृक्ष गुल्म लताएँ 
शांति विशेष ।

2.
हरी चादर
बिछी है हर ओर
धरती पर ।

3.
मधुर स्वर
विभिन्न पक्षियों का
अति सुंदर ।

4.
निकट आते
स्वतः ही वनमृग 
स्नेह दर्शाते ।

5.
मेल-मिलाप
है आत्मानुशासन 
सब निष्पाप ।

6.
बेरोकटोक 
सदा आवागमन 
अमरलोक ।

7.
जंगली फल
रंग-बिरंगे फूल
विमल जल ।

8.
भीनी सुगंध 
तरोताजा करती
दुख हरती ।

9.
प्रकृति परी
नाचती हर पल
सदा निश्छल ।

10.
प्रभु की सत्ता 
सर्वत्र विद्यमान 
नहीं इयत्ता ।
~ • ~

□   डाॅ. विष्णु शास्त्री "सरल"
सिद्धायन, भैरवाँ, चम्पावत - 262523
(उत्तराखण्ड)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

MOST POPULAR POST IN MONTH