हाइकुकार
डॉ. सुशील शर्मा
हाइकु
1.
शिमला मिर्च
शिमला मिर्च
बेला पर चलती
हरित इल्ली ।
2.
रुई के खेत
रुई के खेत
धुनकी धुनकता
बैठा जुलाहा ।
3.
हिना के पात
हिना के पात
दुल्हन के हाथों में
बिखरे रंग ।
4.
कश्ती में छिद्र
कश्ती में छिद्र
भंवर में समाता
नदी का पानी ।
5.
मयूर नृत्य
मयूर नृत्य
आदिवासी बालाएं
पर्व मनाएं ।
6.
मृग कस्तूरी
मृग कस्तूरी
बारिश फुहार में
माटी की गंध ।
7.
ओस की बूँदें
ओस की बूँदें
कोहरे में लिपटी
दूब फुनगी ।
~ • ~
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें